अपने डर को जीतें

जो काम हम कर रहे होते हैं जैसे desiging, coreldraw या photoshop में काम करना. पर कंफ्यूजन में रहते हैं या मन डरा-डरा सा रहता है कहीं हमारा जॉब छपने के बाद ख़राब ना हो जाये. नुकसान ना हो जाये. साथ ही किसी भी काम में बहुत ज्यादा समय लगता है यानि performance स्लो होती है.

इन सब कारणों से, हमें जरुरत से ज्यादा समय देना पड़ता है, और हमारी कमाई या सैलरी भी कम रहती है. हम भी, ज्यादा सैलरी तो छोड़ो, ये शुक्र मना रहे होते हैं की, जॉब बची रहे, अगर हमारा अपना काम है, तो जो पैसे हमने लगाये है बस वो ही मिल जाये, ऐसा सोचते रहते हैं. इस तरह हमारी मेहनत बेकार चली जाती है. कस्टमर भी हमारी इस कमी की वजह से हम पर दबाव बना कर रखता है.

ट्रेनिंग से हम किसी के द्वारा कमाये हुए कई बरसो के अनुभव को, जिसे उसने कई साल लगा कर वो ज्ञान (knowledge) अर्जित किया है, उसके द्वारा दी गयी Training से, और उसके अनुसार प्रैक्टिस करके वो ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और अपने को मास्टर बना सकते है. वो भी सिर्फ कुछ दिनों में ही. वो हमे सिखा देता है की हम कहाँ गलत होते हैं और इसके क्या कारण हैं.

इससे काम करने की क्षमता (performance) एकदम से बढ़ जाती है. हम समझ जाते है की, कितना करना है कैसे करना है. हम ज्यादा काम, कम समय में कर पातें हैं. डर बिलकुल गायब हो जाता है आत्मविश्वास बढ़ता है और हम सही मायनो में अच्छी कमाई कर रहे होते हैं.

मैंने इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर CorelDraw और Photoshop की Professional विडियो Training हिन्दी में बनाई है। उसके बारे में और जानकारी तथा सैंपल विडियो के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें  

CorelDRAW के लिए  www.CDRhindi.blogspot.in
Photoshop  के लिए  www.learnPhotoshopinhindi.blogspot.in