संदेश

जनवरी, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

What is the Best ?

आपके लिए क्या अच्छा है ? सोच समझ कर चुने और आगे बढ़ें  एक गरीब युवक, अपनी गरीबी से  परेशान  होकर,  अपना जीवन समाप्त करने नदी पर गया, वहां एक साधू ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।  साधू ने, युवक की परेशानी को सुन कर कहा, कि  मेरे पास एक  विद्या है, जिससे ऐसा जादुई घड़ा बन  जायेगा कि जो भी इच्छा इस घड़े से मांगोगे, ये जादुई घड़ा पूरी कर देगा, पर जिस दिन भी ये घड़ा फूट गया, उसी समय, जो कुछ भी इस घड़े ने दिया है, वह सब गायब हो जायेगा। अगर तुम मेरी 2 साल तक सेवा करो, तो ये घड़ा, मैं तुम्हे दे सकता हूँ और, अगर 5 साल तक तुम मेरी सेवा करो, तो मैं, ये घड़ा बनाने की विद्या तुम्हे सीखा दूंगा।  बोलो तुम क्या चाहते हो, युवक ने कहा, महाराज  मैं तो 2 साल ही आप की सेवा करना चाहूँगा , मुझे तो जल्द से जल्द, बस ये घड़ा ही चाहिए, मैं इसे बहुत संभाल कर रखूँगा, कभी फूटने ही नहीं दूंगा। इस तरह 2 साल सेवा करने के बाद, युवक ने वो जादुई घड़ा प्राप्त कर लिया, और अपने घर पहुँच गया। उसने घड़े से अपनी हर इच्छा पूरी करवानी शुरू कर दी, महल बनवाया, नौकर चाकर मांगे,  सभी को अपनी शान शौकत दिखाने लगा, सभी को बुला-बुला

सफलता "Success" कैसे पायें

सफलता "Success"  कैसे पायें   (How to get Success) सीखें और समझें -  सिर्फ ज्यादा देर तक काम करने से - ज्यादा कमाई नहीं होती  आइये इसे एक कहानी से जानेंगे  - लल्लू और मुनीम  एक सेठ के यहाँ , एक मुनीम और एक नौकर काम करतें थे। नौकर 24 घंटे सेठ के साथ रहता, और सारे घरेलू  काम करता था, जैसे खाना पकाना, साफ सफाई करना, सेठ की मालिश करना आदि। नौकर का नाम लल्लू था और 5000 Rs. महिना तनख्वाह (salary) पाता था  सेठ का काम, दुसरे राज्यों से,  ड्राई फ्रूट जैसे बादाम, किशमिश, काजू  थोक में मंगवा कर, अपने शहर में थोक में बेचना था। शहर में एक नदी थी और सेठ का सामान नावों से दूसरे  राज्यों से आता था और मुनीम उन सभी आने वाले सामान को profit (लाभ) के साथ इस शहर में बेचने का काम करता था.  शहर में इन सामान का क्या भाव चल रहा है मुनीम इसका  ध्यान रखता था।  नदी तक आने-जाने में आधा दिन लग जाता था.  पर मुनीम , दिन में 12 बजे आता, और शाम 6 बजे तक चला जाता था। काम करने के उसे 25,000 Rs. महिना तनख्वाह (salary)  मिलती थी। लल्लू  अपनी सैलरी को लेकर कई बार सोचता की, वह तो ज्या

DTP Operators - A Training Can Change your Life

A Training Can Change your Life Training क्यों ? प्रशिक्षण आपके समय को बचाने के लिए उपयोगी है . आज कई  लोग डीटीपी के क्षेत्र में काम कर रहें हैं  और इस क्षेत्र में अपनी आय   को बढाना चाहते हैं . लेकिन वो इस क्षेत्र में बहुत साल लगा कर भी, बहुत कम कमाई कर पा रहें हैं  Training  में आप, थोड़ा पैसा  तो  खर्च करतें हैं, पर कई साल की मेहनत भी बचा लेतें हैं।  आइये इसे उदाहरण से जानतें हैं - मिस्टर राम डीटीपी ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे हैं , और वेतन है रुपए 6,000 प्रति माह .  ये सैलरी उनके खर्चों को पूरा करने के लिए काफी नहीं है .   हर साल उनकी सैलरी में, सिर्फ 500 Rs. से 1000 Rs. तक की ही बढ़ोतरी हो रही थी, इस तरह 3 साल के बाद, उनकी सैलरी सिर्फ 7500 रुपए  या  8,500 रुपए  तक ही होती। उन्होंने डीटीपी का काम खुद से करते हुए सीखा था, पर अब समझ नहीं पा रहे थे, की अपनी कमाई कैसे बढ़ाएं. अब कैसे , वह अपने वेतन को और बढ़ा सकते हैं ? केवल एक ही रास्ता है, जब भी वो अपने डीटीपी के ज्ञान को और बढ़ाएंगे (जैसे कलर डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग, फ़ास्ट वर्किंग, जॉब को फ

अपने डर को जीतें

जो काम हम कर रहे होते हैं जैसे desiging, coreldraw या photoshop में काम करना. पर कंफ्यूजन में रहते हैं या मन डरा-डरा सा रहता है कहीं हमारा जॉब छपने के बाद ख़राब ना हो जाये. नुकसान ना हो जाये. साथ ही किसी भी काम में बहुत ज्यादा समय लगता है यानि performance स्लो होती है. इन सब कारणों से, हमें जरुरत से ज्यादा समय देना पड़ता है, और हमारी कमाई या सैलरी भी कम रहती है. हम भी, ज्यादा सैलरी तो छोड़ो, ये शुक्र मना रहे होते हैं की, जॉब बची रहे, अगर हमारा अपना काम है, तो जो पैसे हमने लगाये है बस वो ही मिल जाये, ऐसा सोचते रहते हैं. इस तरह हमारी मेहनत बेकार चली जाती है. कस्टमर भी हमारी इस कमी की वजह से हम पर दबाव बना कर रखता है. ट्रेनिंग से हम किसी के द्वारा कमाये हुए कई बरसो के अनुभव को, जिसे उसने कई साल लगा कर वो ज्ञान (knowledge) अर्जित किया है, उसके द्वारा दी गयी Training से, और उसके अनुसार प्रैक्टिस करके वो ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और अपने को मास्टर बना सकते है. वो भी सिर्फ कुछ दिनों में ही.   वो हमे सिखा देता है की हम कहाँ गलत होते हैं और इसके क्या कारण हैं. इससे काम करने