संदेश

फ़रवरी, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Income & Business

कमाएँ हर दिन १- क्या उधार देना व्यापार में जरूरी है ?   - अगर आप भी उधार दे रहें हैं और वो पहले 1000  फिर 2000 , फिर 10000 और फिर 50000 हो रहा है     और आप सोच रहें है कि आपका व्यापार बढ़ रहा है तो सोचे -          -  इसतरह आपके 50000 उधार पर  -  कोई और व्यापार कर रहा है  - और उसने अपने पैसे भी  नहीं लगाये                 याद रखें - आपकी असली कमाई तभी होगी - जब आपको काम के पूरे पैसे मिल जायेंगे         - इसलिए काम  पूरा होते ही - अपने पैसे जल्द से जल्द प्राप्त करें - उसे लेने में लापरवाही न करें           जितना बड़ा उधार होगा - आपका व्यापार उतना ही कमजोर होता जायेगा - और आप दुखी २- अगर आप अपने घर से व्यापार कर रहें है तो इन बातों का ध्यान रखें        - आपको किराया नहीं देना होता - पर अगर आप कहीं बाहर होते तो किराया देना ही पड़ता       - इसलिए अपनी कमाई में से किराये जितनी रकम अपने बैंक में जमा करतें रहें -        - बिजली - टेलीफोन का बिल भी अगर घर पर नहीं दे रहें-  तो उसे भी बैंक में जमा करतें रहें        - तभी आप सही मायने मे  तरक्की कर सकेंगे ३- व्यापार में स

DTP & Designing Work- काम करने का पक्का तरीका

your DTP & Designing work आपके दिन कि शुरुआत - १- आपने कस्टमर से काम समझा २- अपने कारीगर को कहा, कि इस कस्टमर का काम, आज शाम को देना है ३- आप मार्किट निकल गए, अन्य काम करने के लिए ४- शाम को कस्टमर का फ़ोन आता है - मेरा प्रिंटिंग का सामान दे दो तब आप - अपने कारीगर को पूछते हो - इस कस्टमर के काम का क्या हुआ  और कारीगर बताता है -  काम नहीं हुआ क्योंकि  १- पेपर नहीं आया था    या  २- प्रिंटिंग इंक ख़तम हो गयी थी  या  ३- गलत सामान पर छप  गया   अब  आप परेशान - इधर कस्टमर नाराज - उधर आपकी कारीगर से तू- तू- मैं-मैं  -  और कमाई   बाबाजी का ठुल्लु  पर अब से ये नहीं होगा ! अगर आप इन बातों का ध्यान रखें  1-  पक्की बात करना - confirmation यानि की ऐसा न हो जिससे आप बात करें - उसका ध्यान आप पर हो ही नहीं -                                               आप अपनी बात कह कर चले जाएँ और बात किसी ने सुनी ही ना हो    - अपने कारीगर या किसी से  भी जब बात करें - आमने सामने होकर बात करें - और पूछे उसने क्या समझा जैसे मोबाइल पर किसी को नंबर देते हैं और देने के बाद पूछते हैं

Learn CorelDRAW in Hindi - ये कोर्स क्यों करें ?

प्रश्न -१  यह कोर्स औरो से कैसे अलग है ( इसमें क्या खास बात है ?) -    जिसके मार्किट में पैसे मिल सकें या आप कमाई कर सके    ऐसे काम आप इस ट्रेनिंग में सीखते हो - - इसमें CorelDRAW के टूल के साथ साथ उससे भी जरूरी Colour designging सीखतें हैं  - इसमें अनुभवी ट्रेनर द्वारा सीखते हो - बार-बार टीचर बदलने की परेशानी नहीं होती।  - आप अपने टाइम पर सीख सकते हैं     (सुबह - रात को - आधी रात को - दिन में कभी भी - यानि कोई बंधन नहीं )  - विडियो ट्रेनिंग के वजह से - भूल जाने पर,      बार-बार विडियो देखने से समझना आसान हो जाता है।  - फीस औरो के मुकाबले बहुत कम होने से आप पर खर्च का बोझ नहीं पड़ता यानि affordable होती है।  - इस कोर्स से सीख कर आप नौकरी या व्यापार करके अपनी कमाई बढ़ा सकतें हैं।  इस तरह ये ट्रेनिंग,  आपके पैसे वसूल कराने वाली है।  -  आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग तो सीखते ही हैं साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी सीखते हैं       - कस्टमर से कैसे बात करते हैं,      - आप मार्किट में औरों से अलग पहचान कैसे बनायेंगे      - आखिर कोई आपको काम क्यों दे जबकि पहले से ही आपसे सीनियर लोग काम कर रहें हैं.     -  अपना

अभी नहीं - मतलब तरक्की भी नहीं

अभी नहीं - मतलब तरक्की भी नहीं हम सभी -  अभी नहीं - का इस्तेमाल करतें हैं जानतें हैं ऐसा क्यों होता है ? "हे भगवान् मेरी लाटरी निकाल दो", पर लाटरी टिकट लेने के लिए जाना हो तो  -  अभी नहीं "मैं अपने शरीर को फिट रखूँगा - सुबह जल्दी उठूंगा ", पर सुबह उठना हो तो  -  अभी नहीं "मैं कुछ नया सीखूंगा - इससे  मेरी कमाई जरूर बढ़ेगी पर -  अभी नहीं "मैं  अपना काम शुरू करूँगा ", पर काम शुरू करने का सामान जुटाना हो तो  -  अभी नहीं "मैं नयी नौकरी ढूंढूंगा ", जब इंटरव्यू पर जाना हो तो  -  अभी नहीं "मैं नया सूट सिलवाऊंगा - टशन मारूंगा ", पर पहले और कमा ले, या फिट हो जाऊ तब पर -  अभी नहीं अपने बीते समय को पीछे मुड़ कर देखें तो हम सभी - अभी नहीं - का इस्तेमाल करके अपने निर्णय टालते रहें हैं। जी हाँ - अभी नहीं का मतलब - अपने निर्णय को टालना - या तय न कर पाना होता है। अब सोचें - आपने जितने भी काम अबतक टालें हैं अगर उन्हें  टाला ना  होता तो, जैसे कि- अगर अच्छा पढ़ गया होता तो - आज जिंदगी कुछ और होती अगर वो कोर्स कर लिया होता त