संदेश

सफलता "Success" कैसे पायें

सफलता "Success"  कैसे पायें   (How to get Success) सीखें और समझें -  सिर्फ ज्यादा देर तक काम करने से - ज्यादा कमाई नहीं होती  आइये इसे एक कहानी से जानेंगे  - लल्लू और मुनीम  एक सेठ के यहाँ , एक मुनीम और एक नौकर काम करतें थे। नौकर 24 घंटे सेठ के साथ रहता, और सारे घरेलू  काम करता था, जैसे खाना पकाना, साफ सफाई करना, सेठ की मालिश करना आदि। नौकर का नाम लल्लू था और 5000 Rs. महिना तनख्वाह (salary) पाता था  सेठ का काम, दुसरे राज्यों से,  ड्राई फ्रूट जैसे बादाम, किशमिश, काजू  थोक में मंगवा कर, अपने शहर में थोक में बेचना था। शहर में एक नदी थी और सेठ का सामान नावों से दूसरे  राज्यों से आता था और मुनीम उन सभी आने वाले सामान को profit (लाभ) के साथ इस शहर में बेचने का काम करता था.  शहर में इन सामान का क्या भाव चल रहा है मुनीम इसका  ध्यान रखता था।  नदी तक आने-जाने में आधा दिन लग जाता था.  पर मुनीम , दिन में 12 बजे आता, और शाम 6 बजे तक चला जाता था। काम करने के उसे 25,000 Rs. महिना तनख्वाह (salary)  मिलती थी। लल्लू  अपनी सैलरी को लेकर कई बार सोचता की, वह तो ज्या