संदेश

अभी नहीं - मतलब तरक्की भी नहीं

अभी नहीं - मतलब तरक्की भी नहीं हम सभी -  अभी नहीं - का इस्तेमाल करतें हैं जानतें हैं ऐसा क्यों होता है ? "हे भगवान् मेरी लाटरी निकाल दो", पर लाटरी टिकट लेने के लिए जाना हो तो  -  अभी नहीं "मैं अपने शरीर को फिट रखूँगा - सुबह जल्दी उठूंगा ", पर सुबह उठना हो तो  -  अभी नहीं "मैं कुछ नया सीखूंगा - इससे  मेरी कमाई जरूर बढ़ेगी पर -  अभी नहीं "मैं  अपना काम शुरू करूँगा ", पर काम शुरू करने का सामान जुटाना हो तो  -  अभी नहीं "मैं नयी नौकरी ढूंढूंगा ", जब इंटरव्यू पर जाना हो तो  -  अभी नहीं "मैं नया सूट सिलवाऊंगा - टशन मारूंगा ", पर पहले और कमा ले, या फिट हो जाऊ तब पर -  अभी नहीं अपने बीते समय को पीछे मुड़ कर देखें तो हम सभी - अभी नहीं - का इस्तेमाल करके अपने निर्णय टालते रहें हैं। जी हाँ - अभी नहीं का मतलब - अपने निर्णय को टालना - या तय न कर पाना होता है। अब सोचें - आपने जितने भी काम अबतक टालें हैं अगर उन्हें  टाला ना  होता तो, जैसे कि- अगर अच्छा पढ़ गया होता तो - आज जिंदगी कुछ और होती अगर वो कोर्स कर लिया होता त