संदेश

DTP & Designing Work- काम करने का पक्का तरीका

your DTP & Designing work आपके दिन कि शुरुआत - १- आपने कस्टमर से काम समझा २- अपने कारीगर को कहा, कि इस कस्टमर का काम, आज शाम को देना है ३- आप मार्किट निकल गए, अन्य काम करने के लिए ४- शाम को कस्टमर का फ़ोन आता है - मेरा प्रिंटिंग का सामान दे दो तब आप - अपने कारीगर को पूछते हो - इस कस्टमर के काम का क्या हुआ  और कारीगर बताता है -  काम नहीं हुआ क्योंकि  १- पेपर नहीं आया था    या  २- प्रिंटिंग इंक ख़तम हो गयी थी  या  ३- गलत सामान पर छप  गया   अब  आप परेशान - इधर कस्टमर नाराज - उधर आपकी कारीगर से तू- तू- मैं-मैं  -  और कमाई   बाबाजी का ठुल्लु  पर अब से ये नहीं होगा ! अगर आप इन बातों का ध्यान रखें  1-  पक्की बात करना - confirmation यानि की ऐसा न हो जिससे आप बात करें - उसका ध्यान आप पर हो ही नहीं -                                               आप अपनी बात कह कर चले जाएँ और बात किसी ने सुनी ही ना हो    - अपने कारीगर या किसी से  भी जब बात करें - आमने सामने होकर बात करें - और पूछे उसने क्या समझा जैसे मोबाइल पर किसी को नंबर देते हैं और देने के बाद पूछते हैं