action

Action Download link
 ----------------------------------------------------------------------
6x4 size 72 dpi Photo - ACTION

Click Here for Download  डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें

-------------------------------------------------------------------------

Passport Photo Sheet- ACTION
10x8 inch, A4 size, 6x4 inch
 
Click Here for Download  डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें

-------------------------------------------------------------------------

Contact Us

आप, कुछ भी पूछना, या अपने सुझाव हमें देना चाहतें हैं,

तो कृपया नीचे लिख दीजिये

Wedding Symbols & Corel Draw Files




शादी कार्ड्स के symbols और 
 रेडीमेड coreldraw files
--------------------
कोर्स ना लेके सिर्फ इसे लेने पर 
  Rs 250 Only
pay by Paytm, Google Pay, Phone Pe no. 9311226033

क्या क्या मिलेगा -  जानने के लिए नीचे देखें 
---------------------------------------------------------------------------------
1 -  नीचे दिए चारों लिंक पर क्लिक कर download करें 
2 -  डाउनलोड के बाद फाइल्स -  पासवर्ड से खुलेंगी 
3-   Rs 250  देने के बाद -पासवर्ड  आपके मोबाइल पर SMS किया जायेगा 

 नीचे दिए हर लिंक पर क्लिक कर download करें 


Download -   weds symbols-1

Download -   Wedding Card matter CDR file-2

Download -   Bill Book & Bilty CDR files-3 

Download - WinRAR software to OPEN files 
  

पासवर्ड लेने के लिए फीस जमा कीजिये


शादी कार्ड्स के Symbols और Matter के 
कुछ सैंपल नीचे दिए हैं
( Corel Draw की Files इससे ज्यादा मिलेंगी )

बड़ा देखने के लिए पिक्चर पर क्लिक करें 





















Printing Business, किस तरह की प्रिंटिंग मशीन लगायें


Low cost budget, Printing Business, at village, town and City. Full Colour Printing for Visiting Cards, Wedding Card, Brochures, Newsletters, Book Cover, Project Cover Design and printing,

अगर आप डिजाईन एंड प्रिंटिंग का काम कर रहें है या नया काम करना चाहते हैं.
यानि डिजाइनिंग और प्रिंटिंग के काम से INCOME  मतलब  कमाई करना चाहते हैं

  तो ये लेख आपके बहुत से पैसे बचाने वाला और ज्यादा पैसे कमाने के बारें  में है 

- शुरुआत में आप - कंप्यूटर लगा कर - डिजाइनिंग का काम शुरू करें 

- साथ ही शादी कार्ड रखें - इसकी डिजाइनिंग - और स्क्रीन प्रिंटिंग  -आपकी एक्स्ट्रा आमदनी होगी 

 मशीन लगाने से पहले  - सबसे जरूरी बात  - प्लानिंग 

 प्रिंटिंग की मशीन या लेबर तभी लगानी  चाहिए -  जब  हमें उस काम के आर्डर मिल रहें हों 

 ऐसे कभी ना करें - की - मशीन और लेबर तो पहले ही लगा लें - काम बाद में ढूढने जाएँ। 

मतलब   - 

- सबसे पहले आप डिजाइनिंग का काम शुरू करें और इसके साथ ही प्रिंटिंग के आर्डर पकड़े और उन्हें किसी दूसरे से प्रिंटिंग करवा कर कस्टमर को दें और मार्जिन यानि लाभ कमाएं।

- इससे दूसरे प्रिंटर क्या रेट ले रहें है - क्या क़्वालिटी की प्रिंटिंग कर रहें हैं - कौन सी मशीन इस्तेमाल करते हैं
ये सब बातें आप  जान जायेंगे और कस्टमर को कैसे संतुष्ट करना है ये भी सीख जायोगे।

- हमारी डिजाइनिंग की ट्रेनिंग आपको बताती है की आप- इन सबसे अलग बढ़िया डिजाईन कैसे बनाएंगे और ज्यादा अच्छी प्रिंटिंग कर सकेंगें। बल्कि डिजाइनिंग की वजह से ये प्रिंटर्स भी आपको  काम देंगे। 

 जब आपको महीने में ज्यादा प्रिंटिंग के आर्डर मिलने लगे 
तब आप प्रिंटिंग मशीन लगाने की सोचें 

- इस तरह आपका नुक्सान बिलकुल नहीं होगा और अपने काम को बढ़ाने के लिए पैसे भी बना सकोगे

-अब आप -  ये भी जानोगे  की कौन से  काम में ज्यादा कमाई हो रही है और प्रिंटिंग मशीन भी उसी काम  की लगा सकोगे।


अब जानेंगे - किस तरह की प्रिंटिंग मशीन लगायें। 

1  - 12 x 18 inch Multiple Colour Printer 
      विजिटिंग कार्ड, I -CARD , ब्रोशर्स, न्यूज़ लेटर्स, रंगीन लेटर पैड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बुक कवर, होटल  मेन्यू कार्ड, सर्टिफिकेट, इनविटेशन कार्ड, पासपोर्ट फोटो, फोटो एल्बम, छोटे कैलेंडर यानि सभी तरह के कलर WORK
हैंडबिल जैसे पतले पेपर से लेकर विजिटिंग कार्ड जैसे मोटे पेपर तक छाप सकता है.

लागत - Rs 1,50,000 से 3,00,000 तक ( डेढ़ लाख से तीन लाख तक )
लेबर - खुद कर सकते हैं या 1 व्यक्ति

2  - मिनी ऑफसेट  (MINI OFFSET ) 15 X 20 inch - बिल बुक- बिल्टी - लेटर पैड - हैंडबिल के लिए - सिंगल या डबल कलर -
लागत - Rs 1,50,000 से 3,50,000 तक ( डेढ़ लाख से साढ़े तीन लाख तक )
लेबर - खुद कर सकते हैं या 2  व्यक्ति

3 - Flex -Vinyl Printers - 10 feet size (होर्डिंग - बैनर-प्रिंटिंग लिए)
लागत - Rs 6,00,000 से  35,00,000 तक ( छः लाख से पैंतीस  लाख तक )
लेबर -  2 से 3  व्यक्ति

आपने देखा - नम्बर 1 वाला प्रिंटर - कम लागत में - हर तरह का काम कर रहा है 

यानि औरों के मुकाबले -  इसमें पैसा लगाना - अच्छा सौदा होगा 

  अब समझेंगे की -  इसके द्वारा प्रिंटिंग लागत क्या होगी   

- यानि पेपर और प्रिंटिंग की लागत 
   पेपर की कीमत के साथ  Rs 6 (12 x18 inch ka 1 print यानि A 4 साइज के 2  प्रिंट एक साथ छः रुपए में  )

- कितने प्रिंट करने के बाद - इंक ख़तम होगी-  30,000 se 50,000 प्रिंट के बाद
  अगर 12x18 size पर पूरा पेज फुल कलर छपे तो प्रिंट कम होंगे 
- जैसे पूरे  पेज पर फोटो प्रिंटिंग - तो कम पेज छपेंगे 
- अगर लेटर पैड छापे तो उसके प्रिंट ज्यादा निकलेंगे 

- प्रिंटिंग इंक कितने की होगी - Rs 15,000  से 30,000 

- इसके मैंटेनेंस यानि रख रखाव खर्च कितना होगा - 4  ड्रम - Rs. 18,000 से 52,000 तक 
   इसमें ड्रम होते है जो की 30000  से 50000 प्रिंट निकलने के बाद लाइन या डॉट देने लगते हैं 
   
      अब समझेंगे की - प्रिंटिंग लागत कैसे निकालते हैं   

- जो भी ज्यादा से ज्यादा खर्च हो सकता है हम उसे ही मानेंगे 
- जैसे इंक और ड्रम दोनों ख़तम होंगे  - 30  से 50 हज़ार प्रिंट पर - तो यहाँ  (40,000) चालीस हज़ार प्रिंट लेते हैं 

- नए ड्रम और इंक पर हम सबसे ज्यादा वाला खर्च लेंगे - यानि Rs. 52,000 ड्रम  और Rs 30,000 इंक  तो टोटल हुआ Rs. 82,000 kharcha यहाँ इसे Rs. 80000 मानेंगे इससे हिसाब आसान हो जायेगा 

इसतरह हमारे 40000 (चालीस हज़ार ) प्रिंट Rs 80000 खर्च पर निकलेंगे तो एक प्रिंट Rs 2 में हमें पड़ेगा 
इसमें पेपर अलग से होगा तो वह है  Rs. 3 (12 x 18 size visiting card जितना मोटा)

टोटल  5 रुपए लागत बनी पर हम इसे Rs 6 मानेंगे - जिससे हम सेफ रहेंगे 

     कमाई  होगी- हर महिने - Rs.  30,000 से Rs. 50,000 

 Rs 10 से 12 का प्रिंट रेट  - ये उन्हें देना है जो 
- प्रिंटर हैं यानि प्रिंटिंग का काम करते हैं उनसे हमें लगातार काम यानि प्रिंट मिलता रहेगा 
उन्हें भी इस तरह देंगे 1  से 5 प्रिंट Rs. 12 
 5 से ज्यादा Rs. 10
बाकि कस्टमर को Rs 15 से 100  का प्रिंट देंगे - काम के अनुसार 

अब यदि प्रतिदिन प्रिंटरों के लिए 300 प्रिंट निकाले 
तो आप Rs 10 पर 4 Rs. कमाते हैं यानि Rs. 1200 प्रतिदिन और Rs. 30000 महीने (25 दिन काम करने पर )

ये तो सिर्फ इस प्रिंटिंग मशीन से कमाई हुई  - 

अभी इसमें डिजाईन के काम की कीमत जोड़े तो - तो Rs. 40 से 50,000 तक कमा सकते हो 

डायरेक्ट कस्टमर का काम -  जैसे, 

- फोटो एल्बम- कस्टमर के मोबाइल से फोटो लेकर 

-  बच्चों के बर्थडे इनविटेशन - उनकी फोटो लगा कर

- सर्टिफ़िकेट - स्कूल और  इंस्टिट्यूट्स के 

- I -CARD  - स्कूल और  इंस्टिट्यूट्स के 

- पासपोर्ट फोटो 

- विजिटिंग कार्ड  -   लैटर पैड - र बिल बुक 

इस बात को समझे की आपको ज्यादा कमाई वही व्यक्ति दे सकता है जो अमीर  हो 
इसलिए कुछ खास काम  आप करेंगे  - छापेंगे - तभी कोई आपको ज्यादा पैसे देगा 






Photoshop में cutout यानि फोटो की बैकग्राउंड हटाना






फोटो साफ  करना



cutout से पहले - Pen Tool - को समझना 



फोटो ( photo ) cutout करना यानि बैकग्राउंड हटाना - pen tool se




Hair यानि बालों का cutout करना  




Money & Time Value understand

जी हाँ - आइए जाने -

 क्या महँगा - क्या सस्ता  

महंगी वस्तुए-  सस्ती-  कैसे हो जाती हैं 

इसे निम्न कहानी से समझते हैं. 

मैं तब 10  साल का था. और मेरी बहुत इच्छा थी की मुझे नयी साईकिल मिल जाये. 
और इसके लिए मैं अपने पापा से कहता रहता था की पापा प्लीज साइकिल ले दो ना। 
पर वो हमेशा कहते की अभी नहीं। 

एक बार मैं अपने पापाजी  के साथ बाजार गया।  वहां साइकिल की दुकान को देख कर, 
और हिम्मत कर उन्हें फिर कहा  - पापा साइकिल ले दो प्लीज्। 

मेरे पापाजी ने कहा "जाओ जाकर पता करो की साइकिल कितने की मिलेगी"

मैं फुर्ती से दुकान पर गया -अपनी पसंद की साइकिल के रेट को पूछा  और पापाजी के पास गया,

उन्होंने पूछा " हाँ कितने की है तुम्हारी नयी साइकिल "

मैंने बताया " 1500 रुपए की "

पापाजी जी ने कहा "सॉरी बेटा बहुत महंगी है।  मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, मैं नहीं ले पाउँगा " 
अभी बहुत खर्चे सामने हैं जैसे घर खर्च, पढाई का खर्च, वगैरह -

मैंने भी अपना मन मार लिया।

10 साल बाद 
मैं पापाजी के साथ मार्किट जा रहा था और motorcyle का शोरूम दिखा. 

मन में आया, की पापाजी से motorcycle लेने के लिए कहता हूँ 

(और मन में ये भी था की वो लेकर तो  देंगे नहीं - फिर कहेंगे महंगा हैं मैं नहीं ले सकता।  ये ख़र्च है वो खर्च है )

फिर भी  मैंने पापाजी को कहा की "पापाजी मोटरसाइकिल ले लो मेरे लिए"

तो पापाजी ने भी - वो ही कहा "जाओ जाकर पता करो की मोटर साइकिल कितने की मिलेगी"

फिर वो ही स्टाइल - यानि वो भी मुझ से मजे ले रहे थे 

मैं उनके साथ शोरूम गया, वो रिसेप्शन पर बैठ गए 
और मैं सेल्समेन से रेट पूछने गया- उसने बताया - 45000 रुपए 

तौबा 10 साल पहले 1500 रुपए की साइकिल के लिए तो पैसे थे नहीं
 -अब 45000 रुपए - ये तो हो ही नहीं पाएगा- 

बुझे मन से पापाजी के पास गया 

उन्होंने पूछा " हाँ कितने की है मोटर साइकिल "

मैंने बताया " 45000  रुपए की "

पापाजी जी ने कहा "OK आज ही लेनी है या फिर किसी और दिन"

ये सुन कर मैं  भोच्चका रह गया - मुझे विश्वास ही नहीं हुआ

मैंने कहा "आप मजाक तो नहीं कर रहे - मुझे तो लगा की-  आप कहेंगे ये तो बहुत ही महंगी है - जैसे 10 साल पहले साइकिल लेते कहा था  "

पापाजी ने कहा - नहीं बेटा - मैं  मजाक नहीं कर रहा - आज मेरे लिए, ये 45000 रुपए सस्ते हैं उस 10 साल पहले के 1500 रुपए से.

उस समय  मेरी कमाई ज्यादा नहीं थी और इसलिए  मैं साइकिल नहीं दिला  सका, और 1500 रुपए महंगे थे.
पर अब मेरे पास पैसे हैं और इतने हैं की ये 45000 रुपए भी सस्ते हैं

मैं तुम्हे एक बात सीखाता हूँ 

ये जरूरी नहीं की जो - आज तुम्हे महंगा लग रहा है - वो कभी सस्ता नहीं लगेगा

अपनी कमाई इतनी बढ़ाओ - 
की हर महंगी चीज़-  तुम्हे सस्ती लगने लगे 

Wedding Card Matter Designing - for screen printing

Wedding Card Matter Designing - for screen printing







Rs 350  वेडिंग कार्ड डाउनलोड लिंक डाउनलोड के लिए 

1 -  नीचे दिए चारों लिंक पर क्लिक कर download करें 
2 -  डाउनलोड के बाद फाइल्स -  पासवर्ड से खुलेंगी 
3-  Rs 350 जमा करने के बाद पासवर्ड -  आपके मोबाइल पर SMS किया जायेगा 
--------------------------------------------------------
पेमेंट  - Paytm या  Google Pay या Phone Pe से 09311226033 पर दे सकते हैं 
------------------------------------------------------------------
कोई बात समझ ना आये तो कॉल 09311226033 


Download -   weds symbols-1

Download -   Wedding Card matter CDR file-2

Download -   Bill Book & Bilty CDR files-3 

Download - WinRAR software to OPEN files